Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादी के बाद मां-बाप नहीं पति को ही उठानी पड़ेगी पत्नी की जिम्मेदारी

शादी के बाद मां-बाप नहीं पति को ही उठानी पड़ेगी पत्नी की जिम्मेदारी

मुंबई के सेशन कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर किसी महिला की शादी हो गई है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पति उठाएगा. महिला के सारे खर्च पति देगा न कि माता-पिता देंगे. कोर्ट ने यह कहते हुए एक शख्स की अपनी पत्नी को गुजाराभत्ता न देने की अपील खारिज कर दी.

Advertisement
  • November 24, 2016 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई के सेशन कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर किसी महिला की शादी हो गई है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पति उठाएगा. महिला के सारे खर्च पति देगा न कि माता-पिता देंगे. कोर्ट ने यह कहते हुए एक शख्स की अपनी पत्नी को गुजाराभत्ता न देने की अपील खारिज कर दी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को शादी के पांच साल बाद साल 2011 में ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया था. ससुरालवालों को महिला के कहीं अफेयर होने का शक था. उसके बाद से महिला अपने माता-पिता के साथ ही रह रही है. मामले में कोर्ट ने कहा ‘महिला के माता-पिता के पास पहले से बहुत जिम्मेदारियां हैं, उन्हें शादीशुदा बेटी का खर्च उठाने को कहकर और परेशान नहीं किया जा सकता.’
 
इससे पहले कुरला सेशन कोर्ट ने पति को 3000 रुपये गुजाराभत्ता और 3000 रुपये घर के किराए के तौर पर देने का आदेश दिया था. जो कि महिला को नहीं दिया गया. कोर्ट ने इसे प्रथम दृष्टया घरेलू हिंसा के तहत माना. कोर्ट का कहना है कि गुजाराभत्ता न मिल पाने की वजह से महिला अपने माता-पिता के साथ रहने को मजबूर है.

Tags

Advertisement