PWD इंजीनियर ने कहा मेरे पास 50 लाख से ज्यादा कालाधन है, रिश्वत लेता हुं गलत क्या है

कालाधन रखने वाले एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने इसे सही बताया है और कहा है कि रिश्वत लेना गलत नहीं है. उसने यह बाद तब कही है जब जब पूरे देश में कालाधन खत्म करने की बात चल रही है और सरकार ने काला धन खत्म करने के लिए 500 और 1000 के नोटों के चलन को बंद कर दिया है. सरकार की सख्ती से निडर इस इंजीनियर ने अपने बोडरुम के 50 लाख रुपए काला धन छिपाकर रखने की बात कही.

Advertisement
PWD इंजीनियर ने कहा मेरे पास 50 लाख से ज्यादा कालाधन है, रिश्वत लेता हुं गलत क्या है

Admin

  • November 24, 2016 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. कालाधन रखने वाले एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने इसे सही बताया है और कहा है कि रिश्वत लेना गलत नहीं है. उसने यह बाद तब कही है जब जब पूरे देश में कालाधन खत्म करने की बात चल रही है और सरकार ने काला धन खत्म करने के लिए 500 और 1000 के नोटों के चलन को बंद कर दिया है. सरकार की सख्ती से निडर इस इंजीनियर ने अपने बोडरुम के 50 लाख रुपए काला धन छिपाकर रखने की बात कही.
 
इंजीनियर ने कहा है कि सरकार के नोट बंद कर देने से मेरे लाखो रुपए बेकार हो गए और उसने कहा है कि रिश्वत लेना सही है और इसमें गलत क्या है.
 इंजीनियर ने नाम न बताने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया जसमें उसने ये बातें कहीं.
 
उसने कहा कि घूस लेना गलत नहीं है. उसने कहा कि घूस लेना सबकी जरुरत है और वह घूस लेता है और यह उसे बिना मांगे भी मिलता है क्योंकि सबकुछ पहले से तय होता है. उसने कहा कि इसमें उपर से नीचे सभी लोगों को फायदा होता है. रिश्वत का एक बड़ा हिस्सा हमें बड़े अधिकारियों तक भी पहुंचाना पड़ता है अगर मैं रिश्वत नहीं लुंगा तो बड़े अधिकारियों और नेताओं को क्या अपनी सेलरी से पैसे और गिफ्ट दुंगा.
 
बता दें कि जबसे सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया  है काला धन बहुत ज्यादा सामने आ रहा है. देश भर में कई जगहों पर नोटों की खेंपें पकड़ी गईं हैं. पीएम मोदी के इस कदम से कालाधन रखने वालों के बुरे दिन आ गए हैं.
 
इंजिनियर ने बताया कि नोटबैन की घोषणा के बाद मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था लेकिन अब वह इस पैसे को अपने तरीके से  व्हाइट मनी में बदल लेगा. यह पूछे जाने पर की वह अपने कालेधन का क्या करेगा उसका जवाब था कि सब हो जाएगा. उसने कहा कि उसके विभाग के बहुत से लोग कालाधन रखे हैं मेरा 50 लाख रुपया तो उसके सामने कुछ भी नहीं है.  
 

Tags

Advertisement