नई दिल्ली. ये सभी जानते हैं कि फ्लाइट में एयर हॉस्टेस इसलिए होती हैं ताकि हमारे किसी भी काम में बाधा न आएं. लेकिन अगर यात्री ही उनके साथ ही बदसलूकी करने लगेंगे तो हो सकता है वो ये काम करने से भी डरें. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई एक घटना ने ऐसा सोचने पर मजबूर कर दिया है. जिसमें कुछ विदेशी ने नशे से धुत्त यात्रियों ने एयरहोस्टेस के साथ गंदा बर्ताव किया.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत कुछ विदेशी नागरिकों ने एयर हॉस्टेस से डांस करने को कहा. ऐसा न करने पर आरोपी ने छेड़खानी करने लगे और उस दौरान पीड़िता को धमकाते रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही पीड़िता ने पीसीआर कॉल कर दी. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पांचों विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए आरोपियों में तीन ऑस्ट्रेलियन, एक न्यूजीलैंड और एक इटली का है. हैरान करने वाली बता यह है कि इनमें से तीन आरोपी महिला है. पुलिस पांचों से पूछताछ करके मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस की ओर से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना है कि इन लोगों ने एयर हॉस्टेस के साथ गंदा बर्ताव किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इन लोगों पर कार्रवाई की जानकारी देकर इनके देशों के दूतावासों से इनके खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी जाएगी.