कोलकाता: प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की घोषणा के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद के बाद ही बैंक और एटीएम मशीन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इन सब की वजह है बैंक के बाहर लोग परेशान है तो बैंक के अंदर भी लोग परेशान है.
नोट बैन के बाद लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ये बात किसी से छुपी नहीं है. बैंक से लेकर एटीएम में लोगों की लंबी लाइन अब तो आम बात हो गई है, लेकिन इस बीच आपके प्रॉबल्म तब ज्यादा बढ़ जाती है जब आपको नोट के बदले अपमान सहना पड़े.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक बैंक में नोट बदलने गई ट्रांसजेंडर को अपमान का सामना करना पड़ा. ट्रांसजेंडर के मुताबिक जब वह अपने काम से पैसे बदलने बैंक गई तो वहां के सिक्योरिटी वालों ने धक्का मुक्की की. बात ज्यादा तब बढ़ गई जब इस बात की शिकायत करने वह बैंक मेनेजर के पास पहुंची को उसे अंदर जाने नहीं दिया और बैंक का गेट बंद कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…