Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पैसा बदलने गई ट्रांसजेंडर के साथ हुई बद्तमीजी, बैंक में घुसने से रोका

पैसा बदलने गई ट्रांसजेंडर के साथ हुई बद्तमीजी, बैंक में घुसने से रोका

प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की घोषणा के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद के बाद ही बैंक और एटीएम मशीन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इन सब की वजह है बैंक के बाहर लोग परेशान है तो बैंक के अंदर भी लोग परेशान है.

Advertisement
  • November 24, 2016 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

कोलकाता: प्रधानमंत्री की 8 नवंबर की घोषणा के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद के बाद ही बैंक और एटीएम मशीन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इन सब की वजह है बैंक के बाहर लोग परेशान है तो बैंक के अंदर भी लोग परेशान है.

नोट बैन के बाद लोगों को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ये बात किसी से छुपी नहीं है. बैंक से लेकर एटीएम में लोगों की लंबी लाइन अब तो आम बात हो गई है, लेकिन इस बीच आपके प्रॉबल्म तब ज्यादा बढ़ जाती है जब आपको नोट के बदले अपमान सहना पड़े.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक बैंक में नोट बदलने गई ट्रांसजेंडर को अपमान का सामना करना पड़ा. ट्रांसजेंडर के मुताबिक जब वह अपने काम से पैसे बदलने बैंक गई तो वहां के सिक्योरिटी वालों ने धक्का मुक्की की. बात ज्यादा तब बढ़ गई जब इस बात की शिकायत करने वह बैंक मेनेजर के पास पहुंची को उसे अंदर जाने नहीं दिया और बैंक का गेट बंद कर दिया गया.

 

Tags

Advertisement