पटना. बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बिहार में दूसरे एम्स के लिए जमीन नहीं दे रही है. उन्होनें कहा कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में बिहार में एक और एम्स जैसा संस्थान खोलने के लिए कहा था लेकिन नीतीश सरकार इसके लिए जमीन नहीं दे रही है.
उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 200 एकड़ जमीन के लिए कई पत्र लिखे लेकिन बिहार सरकार ने उनका कोई जवाब नहीं दिया. उन्होनें बिहार सरकार पर जमीन दने के मामले को उलझाने का भी आरोप लगाया. उन्होनें कहा कि बिहार सरकार विकास के कामों पर भी राजनीति कर रही है.
सुशील मोदी ने कहा की नीतीश को कम से कम विकास कार्यों पर तो राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होनें आगे कहा कि राज्य सरकार अब कह रही है कि केंद्र जिला का चयन करें जिससे पता चलता है कि वह केंद्र द्धारा किए जा रहे विकास कार्यों में अपने ही राज्य में अड़ंगा लगा रही है और वह नहीं चाह रही है कि बिहार में केंद्र का कोई बड़ा संस्थान खुले.
बिहार की नीतीश सरकार को लगता है कि इससे नरेंद्र मोदी सरकार की राज्य में लोकप्रियता और बढ़ जाएगी और वह इससे डर रही है. बिहार सरकार जनाबूझकर ऐसा कर रही है जो बिहार के लिए ठीक नहीं है.