Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लातेहार : CRPF के साथ एनकाउंटर में 6 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद

लातेहार : CRPF के साथ एनकाउंटर में 6 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद

झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सली मारे गए. इस कार्रवाई को कोबरा कमांडो के दस्ते ने अंजाम दिया. मारे गये नक्सली काले लिबास में थे.

Advertisement
  • November 23, 2016 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लातेहार. झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सली मारे गए. इस कार्रवाई को कोबरा कमांडो के दस्ते ने अंजाम दिया. मारे गये नक्सली काले लिबास में थे. घटना छिपादोहर के नवर नागु नामक जगह पर घटी है. कोबरा बटालियन वहां अभी सघन सर्च अभियान चला रहा है. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद किये हैं. 
 
खबरों के अनुसार नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन की मुठभेड़ हुई, जिसमें छह नक्सली मारे गये. घटना स्थल सुरक्षाबलों को 6 बॉडी के साथ एक इंसास, एक एसएलआर, एक कार्बाइन प्वाइंट, .315 कैलिबर के तीन हथियार बरामद किये गये हैं.
 
जिले के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो का दस्ता सुबह के वक्त जिले के करमडीह-चिपदोहर के जंगलों में गश्त पर निकला था. जैसे ही दस्ता जंगल में दाखिल हुआ अचानक नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में 6 नक्सली मारे गए. 
 
 

Tags

Advertisement