Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखा तेंदुआ, LG नजीब जंग ने जताई खुशी

दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखा तेंदुआ, LG नजीब जंग ने जताई खुशी

दिल्ली में स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेंदुआ दिखायी दिया है. पिछले कुछ समय से लगातार कर्मचारियों को किसी जानवर के पैर के निशान पार्क में देखने को मिल रहे थे. सोमवार को अचानक तेंदुआ की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी.

Advertisement
  • November 23, 2016 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेंदुआ दिखायी दिया है. पिछले कुछ समय से लगातार कर्मचारियों को किसी जानवर के पैर के निशान पार्क में देखने को मिल रहे थे. सोमवार को अचानक तेंदुआ की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी.
 
दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित बुराड़ी के पास बने यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क का काफी बड़ा हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है. अक्सर यहां पर कुछ छोटे जानवर दिखायी देते रहते हैं लेकिन तेंदुआ काफी सालों बाद दिखायी दिया है. तेंदुआ दिखने से पार्क प्रशासन अब अलर्ट पर है और लगातार तेंदुए को ट्रैक कर रहे हैं.
 
बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ दिल्ली से सटे गुडगांव के मंधवारी से पार्क में आया है. अब प्रशासन तेंदुए को ट्रैक करने के लिए हर जगह नाईट विज़न कैमरे लगा रहा है. तेंदुए की खबर पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने खुशी जाहिर की है.
 
नजीब जंग का कहना है कि यह बड़ी बात है कि इतने पथरीले जंगल बन चुकी पार्क में इतना खास जानवर नजर आया. बता दें कि फिलहाल यह तेंदुआ दिन में पार्क में झाऊ और सरकंडों में बने जंगल में आराम से है. पार्क का स्टाफ उस पर लगातार निगरानी रख रहा है.
 

Tags

Advertisement