हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना बाथरुम भी बुलेट प्रूफ बनवाया है. सीएम ने अपने बाथरुम की दीवारों पर बुलेट प्रूफ शीशे लगवाए हैं. यहां तक की खिड़कियों और वेंटिलेटर्श पर भी बुलेट प्रूफ शीशे लगवाए गए हैं.
बता दें कि सीएम राव को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. फिर भी लगता है कि मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें लगता है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था और ठीक होनी चाहिए. राव का घर ऐसा है जैसे कोई किला हो. उनके इस आलीशान घर में सुरक्षा के बंदोबस्त बहुत ज्यादा हैं लेकिन फिर भी राव के लिए यह कम ही है.
उनके स्पेशल बंगले को दिन रात सुरक्षाबल सुरक्षा देते हैं. यहां तक कि उनके कार पर भी धमाके का कोई असर नहीं होगा.
उनकी सुरक्षा टीम में इंटेलीजेंस सिक्युरिटी विंग के जवान भी होंगे जो दिन रात उनकी सुरक्षा में चाक चौबंद रहेंगे. उनके आफिस को हर वक्त 50 सुरक्षाकर्मी घेरे रहेंगे.
उनके बंगले में जाने से पहले किसी भी व्यक्ति की बहुत ठीक से जांच की जाती है. चंद्रशेखर राव का घर लगभग एक लाख स्कवायर फीट में है. यह घर हर वक्त सुरक्षबलों की कड़ी निगरानी में रहता है. अन्दर जाने वाले किसी भी व्यक्ति को धातु से बने सामान यहां तक की घड़ी तक ले जाने की अनुमति नहीं है.