Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जीतेंद्र तोमर को राहत नहीं, पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ी

जीतेंद्र तोमर को राहत नहीं, पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ी

नई दिल्ली. फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता जीतेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत साकेत कोर्ट ने चार दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले तोमर को दो दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पुलिस ने सोमवार को साकेत कोर्ट में पेश किया. आप विधायक तोमर बुधवार से पुलिस हिरासत में हैं.

Advertisement
  • June 15, 2015 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता जीतेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत साकेत कोर्ट ने चार दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले तोमर को दो दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पुलिस ने सोमवार को साकेत कोर्ट में पेश किया. आप विधायक तोमर बुधवार से पुलिस हिरासत में हैं.

पेशी के दौरान पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि तोमर ने अपनी बीएससी की डिग्री फ़र्ज़ी होने की बात क़बूल ली है जबकि एलएलबी की डिग्री की जांच जारी है. पुलिस ने कोर्ट को ये भी बताया था कि जिन दो लोगों ने तोमर को फ़र्ज़ी डिग्री दिलाने में मदद की थी, उनमें तोमर का भाई भी शामिल है. इससे पहले सोमवार को तोमर के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस ने छापा मारा है. इसके अलावा रोहिणी के न्यू यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट पर भी छापा मारा है. पुलिस इस छापेमारी में तोमर को साथ लेकर गई है.

Tags

Advertisement