Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दहेज में पुराना नोट लाने पर ससुराल वालों ने बहू को मार डाला

दहेज में पुराना नोट लाने पर ससुराल वालों ने बहू को मार डाला

बिहार के मनेर में पुराने नोटों को लेकर मायके आने की वजह से ससुराल वालों ने बहू को मौत के घाट उतार दिया. ससुराल वाले लड़की को नया नोट बदल कर लाने के लिए कह रहे थे.

Advertisement
  • November 22, 2016 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. बिहार के मनेर में पुराने नोटों को लेकर मायके आने की वजह से ससुराल वालों ने बहू को मौत के घाट उतार दिया. ससुराल वाले लड़की को नया नोट बदल कर लाने के लिए कह रहे थे. उनकी इस मांग को लड़की ने मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी.
 
करीब आठ साल पहले लड़की की शादी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. इसके साथ ही उसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. 
 
आठ साल पहले हुई थी शादी
मृतका के भाई सुधीर कुमार ने बताया कि आठ साले पहले उसकी बहन सीमा की शादी धर्मेंद्र कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही पति, ससुर और ससुराल के लोग  सीमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. यही नहीं सीमा के साथ बार-बार मारपीट और घर से भगाने की सूचना पर कई बार आसपास के लोगों ने पंचायती  भी कराई थी. 
 
दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
उसने पुलिस को बताया कि अबतक ससुराल वालों को बतौर दहेज तीन लाख रुपए दे दिए गए हैं. लेकिन इतने के बाद भी लड़के वाले सीमा पर और पैसे लाने का दबाव बना रहे थे.  सुधीर ने बताया कि बीते 16 नवंबर को सीमा 8 हजार रुपए लेकर मायके से आई थी. ये रुपए 500 और 1000 के पुराने नोटों में थे. 
 
सीमा के ससुराल वाले पुराना नोट देख गुस्सा हो गए. वो सीमा पर नया नोट जल्दी से बदलवाकर मंगाने के लिए कहने लगे.  सीमा के इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Tags

Advertisement