Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता: SSKM अस्पताल में लगी आग, ममता बनर्जी ने लिया जायजा

कोलकाता: SSKM अस्पताल में लगी आग, ममता बनर्जी ने लिया जायजा

शहर के प्रमुख एसएसकेएम रेफरल अस्पताल में सोमवार को आग लगने से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिवार वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग ने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
  • November 21, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. शहर के प्रमुख एसएसकेएम रेफरल अस्पताल में सोमवार को आग लगने से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिवार वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग ने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंचीं.
 
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग सुबह 11 बजे के बाद लगी थी. बचाव कार्य में दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को लगा दिया गया. आग लगने के बाद निचली मंजिलों पर मौजूद मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. ये पहली बार नहीं है कि इस अस्पताल में आग लगी है. तीन महीने पहले भी इस अस्पताल में आग लगी थी. 
 
बताया जा रहा है कि अस्पताल में कुछ केमिकल रखे हुए थे, जिसकी वजह से ये आग लगी है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले भी इस अस्पताल में कई बार आग लगने की घटना सामने आई है. ऐतिहासिक रोनाल्ड रोज इमारत की पांचवी मंजिल से काला धुआं निकलता हुआ देखा गया. अस्पताल के कई विभाग इस इमारत में है.
 

Tags

Advertisement