‘गरीब की कीमत पर विकास ना करे मोदी सरकार’

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कोरबा जिले के मदनपुर गांव में कहा कि आदिवासियों से पूछकर जमीन ली जाए. उन्होंने यह भी कहा कि विकास हो रहा है तो आदिवासियों का भी विकास होना चाहिए.उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें उद्योगपतियों की सरकारें हैं

Advertisement
‘गरीब की कीमत पर विकास ना करे मोदी सरकार’

Admin

  • June 15, 2015 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कोरबा जिले के मदनपुर गांव में कहा कि आदिवासियों से पूछकर जमीन ली जाए. उन्होंने यह भी कहा कि विकास हो रहा है तो आदिवासियों का भी विकास होना चाहिए.उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें उद्योगपतियों की सरकारें हैं. राहुल ने बीजेपी से सवाल किया कि यदि विकास की बात की जा रही है तो गरीबों को क्यों भटकना पड़ रहा है ?

उन्होंने कहा, ‘हमारी कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ है, जमीन अधिग्रहण के नाम पर किसानों से उनकी जमीन छीनी जा रही है, हम इसके खिलाफ हैं. यदि विकास की बात कर रहे हैं तो आदिवासियों और गरीबों का विकास करें. हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो गरीबों का भला करे. जंगल ही किसानों और आदिवासियों की जिंदगी हैं, यदि जंगल खत्म हो जाएंगे तो लोगों की जिंदगी खत्म हो जाएगी. गरीब की कीमत पर विकास नहीं होना चाहिए.’

Tags

Advertisement