Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पिता,चाचा और भाई दो साल तक करते रहे रेप, मां कहती रही ‘तेरे अपने ही तो हैं’

पिता,चाचा और भाई दो साल तक करते रहे रेप, मां कहती रही ‘तेरे अपने ही तो हैं’

पश्चिम बंगाल से रेप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक लड़की से दो साल तक खुद उसका पिता, चाचा और भाई रेप करता रहा. हद तो तब हो गई जब लड़की की मां ने उनके बचाव में यह दिया कि ये तो तेरे अपने ही हैं. जो चाहे कर सकते हैं.

Advertisement
  • November 21, 2016 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धुपगुरी. पश्चिम बंगाल से रेप का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक लड़की से दो साल तक खुद उसका पिता, चाचा और भाई रेप करता रहा. हद तो तब हो गई जब लड़की की मां ने उनके बचाव में यह दिया कि ये तो तेरे अपने ही हैं. जो चाहे कर सकते हैं.
 
दो बार हुई गर्भवती
रिश्ते को शर्मसार करने वाला यह मामला पश्चिम बंगाल के धुपगुरी का है. जहां एक लड़की से उसके पिता, भाई और चाचा दो साल तक रेप करते रहे. लड़की इस घटना से इतनी डर गई की लड़की ने चार बार आत्‍महत्‍या करने की भी कोशिश की है. इस दौरान यौन उत्‍पीड़न की शिकार लड़की दो बार गर्भवती भी हो गई. 
 
जो चाहते हैं वह कर सकते हैं
रिश्ता तब और ज्यादा कलंकित हो गया जब लड़की ने इस बारे में अपनी मां से कहा और मां ने जवाब दिया कि ये सब उसके अपने ही है. वो जो चाहते हैं वह कर सकते हैं. वे कोई अजनबी थोड़ी ही है जिससे कोई नुकसान होगा.
 
तंग आकर लड़की ने ये बातें अपने एक स्‍कूल टीचर को बताई. जिसके बाद स्‍कूल टीचर और प्रिंसिपल की मदद से लड़की ने धुपगुरी पुलिस स्‍टेशन में FIR दर्ज करवा दी. इसके बाद पुलिस ने उसके चाचा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पिता और भाई को दूसरे दिन पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी मां की तलाश कर रही है.

Tags

Advertisement