मुंबई. मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में मानसून के साथ ही मुंबईकरों की समस्या बढ़ गई है.
मुंबई. मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में मानसून के साथ ही मुंबईकरों की समस्या बढ़ गई है. प्रशासन और मौसम विभाग ने मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया है. साथ लोगों को सुमद्र से दूर रहने का निर्देश दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार हाईटाइड से 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है. इससे मुंबई के किंग सर्कल, हिंदमाता समेत कई पॉश इलाके प्रभावित होंगे जबकि निचले इलाकों में पानी भरना शुरु हो गया है.