अभी पूरी तरह मार्केट में आए भी नहीं नए नोट और चाइना ने बना दिया 2000 का वॉलेट

एक तरफ पूर भारत नोटबंदी से मची अफरा-तफरी से नए नोटों की कमी से जूझ रहा है और लोगों को नए नोटों के लिए बैंकों के बाहर लंबी कतारो में खड़े होना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ चाइना वालों के पास हमारे नए नोट पहले ही पहुंच गए हैं. हैरान हो गए ना.. तो हम आपको बताते हैं ऐसा कैसे हुआ.

Advertisement
अभी पूरी तरह मार्केट में आए भी नहीं नए नोट और चाइना ने बना दिया 2000 का वॉलेट

Admin

  • November 20, 2016 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एक तरफ पूर भारत नोटबंदी से मची अफरा-तफरी से  नए नोटों की कमी से जूझ रहा है और लोगों को नए नोटों के लिए बैंकों के बाहर लंबी कतारो में खड़े होना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ चाइना वालों के पास हमारे नए नोट पहले ही पहुंच गए हैं. हैरान हो गए ना.. तो हम आपको बताते हैं ऐसा कैसे हुआ.
 
आपको यह तो पता ही है चीन ऐसा देश है जो हमेशा हर चीज में जुगाड़ लगाता है. चीन ने अपने मार्केट में भारत की नई करंसी के नोटों 500 और 2000 की तरह दिखने वाले वॉलेट बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब ये वॉलेट्स कहां से आए हैं इसका तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस वॉलेट को देखकर जिन्हें नए नोट अभी भी नहीं मिल पाए हैं वो जरुर चिढ़ जाएंगे.
 
 
भारत में नोटबंदी के बाद सभी बैंक और एटीम मशीनों के सामने लगी लंबी-लंबी कतारें धीरे-धीरे छोटी होने के बजाए और बढ़ती जा रही है. क्योंकि देश में  नए नोटों की अभी बैंकों के पास कमी है. अभी तक जिन खुशनसीब लोगों को 500 और 2000 के नए नोट मिले हैं, वो उसे एक उपलब्धि की तरह ले रहे हैं. लेकिन 2000 के इन नए नोटों को कोई मार्केट में ले भी नहीं रहा है. इसके बदले कोई मार्केट में छुट्टे पैसे नहीं दे रहा.

Tags

Advertisement