Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा देगी MP सरकार

कानपुर रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा देगी MP सरकार

कानपुर रेल हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को मध्यप्रदेश सरकार ने 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद ही दुःखद है. राज्य सरकार लगातार रेल अधिकारियों के संपर्क में है.

Advertisement
  • November 20, 2016 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कानपुर रेल हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को मध्यप्रदेश सरकार ने 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद ही दुःखद है. राज्य सरकार लगातार रेल अधिकारियों के संपर्क में है.
 
बता दें कि इंदौर-पटना रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 91 तक पहुंच गई है, वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हैं, हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है. वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी कहा के वे यूपी के सीएम के टचस में हैं और राहत-बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
 
यात्रियों ने दी सूचना
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन में कुछ अजीब सी आवाज सुनी थी जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी टीटीई को भी दी थी, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया.
 
इस हादसे में सिटिंग/लगेज कम्पार्टमेंट, GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी थोड़ी देर में हादसे की जगह रवाना होने वाले हैं. एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों को भी बचाव कार्य में लगाया गया है. एसी कोच की पांच बोगियां, स्लीपर कोच की छह, जनरल कोच की दो और एक लगेज रेक पटरी से उतरे हैं.
 
 
फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सुरेश प्रभु ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे के दोषियों  पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement