Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी के बाद यूपी में बैंक से चोरों ने उड़ाए 10 लाख के नए नोट

नोटबंदी के बाद यूपी में बैंक से चोरों ने उड़ाए 10 लाख के नए नोट

नोटबंदी के बाद से नए नोट बैंकों और एटीएम में आने शुरू हो गए हैं और साथ ही शुरू हो गई है नए नोटों की चोरी. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्टेट बैंक की शाखा से चोरों ने 10 लाख रुपये के नए नोटों की चोरी कर ली है.

Advertisement
  • November 19, 2016 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सहारनपुर. नोटबंदी के बाद से नए नोट बैंकों और एटीएम में आने शुरू हो गए हैं और साथ ही शुरू हो गई है नए नोटों की चोरी. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्टेट बैंक की शाखा से चोरों ने 10 लाख रुपये के नए नोटों की चोरी कर ली है.
 
नोटबंदी के बाद से यह नए नोटों की पहली बड़ी चोरी है. चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार से नए नोटों की चोरी की है, बता दें कि चोरी के वक्त बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
नोटबंदी के फैसले के बाद से चोरियों में कमी तो आई थी, लेकिन चोरी की वारदातें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी. मंगलवार की रात को भी चोरी की एक घटना सामने आई थी.यूपी के ही कानपुर में मंगलवार की रात को चोरों ने एक एटीएम से साढ़ें नौ लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिए थे. 
 
हालांकि नोटबंदी के बाद से चोरी की वारदातों में काफी कमी आई है. 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद से ही चोरों ने अपनी हरकतें कम कर दी थी, लेकिन सहारनपुर में हुई घटना के बाद से यह लगता है कि चोरों पर लगाम कसना काफी मुश्किल है.

Tags

Advertisement