UP पुलिस पर भी चढ़ा अमेरिका का रंग, शुरु हुई ‘यूपी 100 सेवा’

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस की छवि में सुधार के लिए 'यूपी 100 सेवा' की शुरुआत की हैं. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत यूपी पुलिस अमेरिका की पुलिस की तरह काम करेंगी.

Advertisement
UP पुलिस पर भी चढ़ा अमेरिका का रंग, शुरु हुई ‘यूपी 100 सेवा’

Admin

  • November 19, 2016 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस की छवि में सुधार के लिए ‘यूपी 100 सेवा’ की शुरुआत की हैं. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत यूपी पुलिस अमेरिका की पुलिस की तरह काम करेंगी. 
 
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘यूपी 100 सेवा’ का उद्घाटन किया. शुरुआत में यह योजना प्रदेश के 11 शहरों में लागू की जाएगी.
 
‘यूपी 100 सेवा’ परियोजना का नियंत्रण केंद्र भी हाईटेक सुविधाओं से लैस है, जो अमेरिका की 911 सेवा की तरह काम करेगी. इस योजना के तहत अपराध की शिकायत मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी.
 
इससे पहले पिछले कुछ दिनों में  अपराध की बढ़ती हुई घटनाओं से यूपी पुलिस की छवि धूमिल हुई थी. इस परियोजना की तहत यूपी पुलिस देश की सबसे हाइटेक पुलिस बन जाएगी.
 
यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव है. जिसे देखते हुए चुनाव आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री अपनी सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को शुरू कराना चाहते है. अखिलेश कुछ ही दिनों में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी कर सकते हैं. 

Tags

Advertisement