इंदौर. इंदौर में एक शख्स ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. घटनास्थल पर खड़ी फायर बाईक से आग को बुझाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालात में इलाज के लिए एम. वाय. अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल ये पूरी घटना इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने रीगल चौराहे की है. जहां एक शख्स ने अचानक ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. व्यस्तम चौराहा होने की वजह से वहां काफी भीड़ थी और पुलिस भी खड़ी थी.
चौराहे पर खड़ी फायर बाईक की मदद से आग को बुझाया गया. आग बुझने के बाद युवक जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगा रहा था और अपने आप को बजरंग दल का पदाधिकारी बता रहा था.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये युवक कॉटन का व्यापारी है. इसने किसी पार्टी को माल दिया था जो उसका पेमेंट नहीं कर रहा था. जिससे वो काफी दिनों से परेशान था और इसी परेशानी के चलते उसने आत्मदाह जैसा कदम उठाया.
फिलहाल उसका उपचार इंदौर के एम. वाय. अस्पताल में चल रहा है. पुलिस उसके सामान्य होने का इन्जार कर रही है ताकि उसके बयान दर्ज कर सके. पुलिस ने घटना की सूचना व्यापारी के परिजनों को दे दी है.