Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला का दावा, अलीगढ़ में देखा था जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को

महिला का दावा, अलीगढ़ में देखा था जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद से जुड़ा एक अहम सुराग पुलिस को मिला है. एक महिला ने दावा किया है कि उसने अलीगढ़ में नजीब अहमद को देखा है. महिला ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है.    बता दें कि जेएनयू का छात्र नजीब अहमद […]

Advertisement
  • November 19, 2016 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद से जुड़ा एक अहम सुराग पुलिस को मिला है. एक महिला ने दावा किया है कि उसने अलीगढ़ में नजीब अहमद को देखा है. महिला ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. 
 
बता दें कि जेएनयू का छात्र नजीब अहमद विश्वविद्यालय के हास्टल से गायब हो गया था. तभी से जेएनयू के छात्र लगातार उसे ढूंढने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसे ढूंढने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. उसका पता बताने वाले को पुलिस ने इनाम देने की भी घोषणा की  है.
 
महिला ने चिट्टी में लिखा है कि उसने नजीब को अलीगढ़ के एक मार्केट में देखा था और वह सुरक्षित है. महिला ने पत्र में लिखा है कि उसे यहां बंद करके रखा गया था और वह भागकर किसी तरह बाजार पहुंच गया. उस महिला ने चिट्ठी में अपना पता भी दिया है ताकि उससे संपर्क करके पुलिस  नजीब को ढूंढने में उसकी मदद ले सके और उसने जो कुछ भी देखा है उसकी सूचना पुलिस को मिलकर  भी दे सके. 
 
 बता दें कि इसके पहले भी नजीब के गुमशुदगी के बाद उसे अंतिम बार जामिया में ही देखे जाने की बात कही गई थी. क्राइम ब्रांच ने भी यह दावा किया था कि उसने उस आटो चालक का पता लगा लिया है जिसकी आटो में बैठकर वह जामिया गया था. 

Tags

Advertisement