मुंबई. नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) शनिवार को मुंबई में इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) के 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को एनआईए ने IRF के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी. एनआईए ने आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में नाइक, आईआरएफ और अन्य का नाम शामिल किया है. एनआईए ने सभी कागजातों को सीलबंद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया. एजेंसी के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में मुंबई पुलिस भी मौजूद रही.
बता दें कि जाकिर पर गैरकानूनी गतिविधियों और भड़काऊ भाषण के माध्यम से भारत में विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देने जैसे आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 153A और अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट की धारा 10,13,18 के तहत मामला दर्ज हुआ है. इससे एक दिन पहले नाइक की संस्था IRF पर बैन लगा दिया गया था और एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर भी रोक लगाई थी.
जाकिर अपने बयानों में कई बार अन्य धर्मों के लोगों को जबरन इस्लाम कबूलवाने की बात कर चुके हैं. सरकार ने नाईक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन पर भी विदेशी चंदा लेने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही संस्था पर पांच साल का बैन भी लगा दिया गया है.