फिरोजाबाद- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला एक किस्सा सामने आया है. फिरोजाबाद में शादीशुदा प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से कोर्ट में शादी करने जा रहा था. तभी कोर्ट के बाहर दोनों को भीड़ ने पकड़ लिया और प्रेमी को वहां पर मौजूद महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा. इतना ही नहीं पिटाई के बाद प्रेमी को नंगा करके भी दौड़ाया.
दरअसल सुमित नाम का प्रेमी जो शादीशुदा प्रेमिका रिंकी से कोर्ट मैरिज करने जा रहा था. रिंकी पहले से ही तीन बच्चों की मां है. कोर्ट में अपने किसी काम से एक महिला डॉली रिंकी से मिली. रिंकी ने अपनी कहानी बताई कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी करने जा रही है. यह बात सुनकर डॉली इमोशनल होकर रिंकी को काफी खरी-खोटी सुनाई और गुस्से में उसने सुमित को भी चप्पलों, लात और घूसों से जमकर पीटा. उसके बाद भी डॉली शांत नहीं हुई. वहां पर मौजूद भीड़ से उसने प्रेमी के कपड़े उतरवा कर फेक दिए.
डॉली से पूछताछ करने पर उसके कहा कि में अपने काम से कोर्ट आयी हुई थी मैंने देखा की यहां भीड़ लगी हुई थी. एक शादीशुदा औरत अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रही थी तो मुझे अजीब लगा. मैंने रिंकी को समझाया. उसके बाद वह साथ जाने को तैयार हो गई. कुछ देर बाद मौके पर पत्नी से प्रेमिका बनी रिंकी का पति भी पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित को हिरासत में ले लिया और बाकी लोगों को भी थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सभी को थाने में बैठा दिया है और अभी तक मुकदमा नहीं लिखा है.