Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 50 लाख के पुराने नोट के बदले लेने जा रहे थे नए नोट, पुलिस ने धर दबोचा

50 लाख के पुराने नोट के बदले लेने जा रहे थे नए नोट, पुलिस ने धर दबोचा

प्रधानमंत्री मोदी ने जब से काले धन पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने की कार्यवाही शुरु की है उसके बाद जमाखोरों में भी खलबली सी मच गई है. गुरूवार रात 2 युवकों को बैग में लगभग 50 लाख की नगदी ले जाते समय सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. दोनों युवकों से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की.

Advertisement
  • November 18, 2016 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा. प्रधानमंत्री मोदी ने जब से काले धन पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने की कार्यवाही शुरु की है उसके बाद जमाखोरों में भी खलबली सी मच गई है. गुरूवार रात 2 युवकों को बैग में लगभग 50 लाख की नगदी ले जाते समय सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. दोनों युवकों से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की. 
 
बता दें कि सदर पुलिस देर रात राजपुर चुंगी पर चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने बाइक सवार एक युवक पर शक होने पर उनको रोक लिया और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें 500 तथा 1000 रुपये के नोट निकले. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम लकी निवासी लोहामंडी बताया.
 
इस दौरान लकी ने बताया कि वह एक बीमा एजेंट है, बैग में रखे सारे रुपए हरीपर्वत के घटिया आजम खां स्थित चारसू गेट निवासी विकास अग्रवाल के है. इसके बाद  विकास को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. विकास ने बताया वह और लकी दोनों बीमा एजेंट हैं.  
 
संजय प्लेस में आइडीबीआइ बैंक के पास उसका ऑफिस है. दोपहर में एक बाइक सवार बैंक के पास कूड़े के ढेर पर बैग फेंक कर भाग गया. शक होने पर वह बैग को उठा लाए. उसे खोला तो 500 तथा 1000 रुपयों के नोटों से भरा हुआ था. बैग में करीब 50 लाख रुपए थे. 
 
साथी एजेंट लकी ने उसे बताया कि सदर के राजपुर चुंगी में एक व्यक्ति 50 लाख के बदले में 30 लाख के नए नोट देगा.विकास ने  रकम बदलवाने के लिए बैग लकी को दे दिया था.
 
वहीं एक क्षेत्राधिकारी ने बताया की इन रुपयों के बारे में आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है. आयकर विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही दोनों युवकों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है.

Tags

Advertisement