Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एयर शो देखने गए यूपी के वरिष्ठ IAS अधिकारी नवनीत सहगल सड़क हादसे में घायल

एयर शो देखने गए यूपी के वरिष्ठ IAS अधिकारी नवनीत सहगल सड़क हादसे में घायल

उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वह यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एयर शो देखकर लौट रहे थे कि तभी हसनगंज के पास उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया, हादसे में नवनीत के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें ईलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement
  • November 18, 2016 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वह यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एयर शो देखकर लौट रहे थे कि तभी हसनगंज के पास उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया, हादसे में नवनीत के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें ईलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
 
रिपोर्ट्स है कि सहगल फाइटर प्लेन का ट्रायल देखकर लौट रहे थे. हसनगंज के पास दूसरी तरफ से आ रही एक गाड़ी नवनीत सहगल की गाड़ी से टकरा गई, इस हादसे में नवनीत के साथ-साथ 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. नवनीत के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 
खबर है कि सीएम अखिलेश यादव खुद नवनीत से मिलने के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर जा रहे हैं. 
 
कौन हैं नवनीत सहगल?
नवनीत सहगल पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हैं और वे सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का जिम्मा भी संभाल रहे हैं, इसके साथ ही वे यूपीईडा के सीईओ भी हैं.

Tags

Advertisement