मेरठ. उत्तरप्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ”डायल 100′ को प्रदेश भर में लागू करने जा रहें हैं. सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं लेकिन खुद पुलिस ही इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर नहीं है. यूपी में मेरठ पुलिस सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट ”डायल 100” को पलीता लगाने में जुटी हुई है. पुलिसकर्मी इस मामले में गंभीर नहीं लग रहें हैं और सोते हुए नजर आए हैं.
दरअसल, 19 नवम्बर को सीएम अखिलेश यादव ”डायल 100” योजना को प्रदेश भर में लागू करने जा रहे हैं. जिसको लेकर मेरठ पुलिस लाइंस में डीआईजी और एसएसपी ”डायल 100” को लेकर पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी अधिकारियो को इस मीटिंग और सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को गम्भीरता से न लेते हुए सोते हुए पाया गया. पुलिसकर्मियों की यह लापरवाही कैमरे में कैद हो गयी.
कैमरे में सोते हुए कैद इन पुलिसकर्मियों को देख यह कहना काफी मुश्किल है कि यूपी का यह नया प्रोजेक्ट कितना सफल हो पाएगा. फिलहास, पुलिस अधिकारी लापरवाही बरतने वाले इन पुलिसकर्मियो पर कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं.