नई दिल्ली. शादी का दिन और लड़की वालों को था दूल्हे का बेसब्री से इंतजार. दुल्हन भी अपनी आंखों में नई जिंदगी के सपने संजोए थी. लेकिन, जब दूल्हा आया तो सबके होश उड़ गए. इसके बाद मंडप से शादी सीधे पुलिस थाने पहुंच गई.
पानीपत के वॉर्ड-16 के इस मामले में लड़की वालों के साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया. जब बारात मंडप में आई, तो दूल्हा ही बदल गया था. लड़की वालों का कहना है कि जो लड़का उन्होंने देखा था उसे शादी के दिन नहीं लाया गया.
नहीं मिलने दिया लड़के से
दरअसल, बिहार के सिवान का एक परिवार करीब 20 सालों से यहां रह रहा है. उनकी 19 साल की बेटी की शादी लुधियाना के रहने वाले 21 साल के चंदन कुमार से तय हुई थी. चंदन कुमार की पहले से एक बेटी थी. लड़की के पिता का कहना है कि लुधियाना में रहने वाले उनके साढ़ू अजय तिवारी ने ही यह रिश्ता तय कराया था.
शादी की तारीख 26 जनवरी को तय हुई थी. लेकिन, इससे पहले ही अजय ने सूचना पहुंचाई की उसके चाचा की मौत हो गई है इसलिए तय तिथि पर शादी नहीं हो पाएगी. इसके बाद शादी की तारीख बढ़कार 16 नवंबर कर दी गई. पिता ने बताया कि उन्होंने इसके बाद कई बार लड़के से मिलने की कोशिश की लेकिन उसे नहीं दिखाया गया.
दहेज के नाम पर लिए तीन लाख
लेकिन, इस बीच पिता के साढ़ू ने दहेज का सामान खरीदने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये ले लिए. इसके बाद 11 नवंबर को पता चला कि अजय की बेटी की मौत हो गई. तब अजय ने कहा कि वह बारात लेकर पानीपत ही आएगा. जब बुधवार को दूल्हा बारात लेकर आया तो लड़की वालों ने हंगामा मचा दिया. उनका आरोप है कि दूल्हा बदल दिया गया है. जिसे शादी के दिन लाया गया उसका नाम छोटू है. उन्होंने दूल्हे को पुलिस के हवाले कर दिया.