बलिया. नोटबंदी को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं नोटबंदी की वजह से कई शादियों के घर में मातम तक हो गया है. ऐसा ही कुछ हुआ है. बलिया के इस घर में.
यहां इस परिवार में कुछ ही दिनों बाद लड़की की शादी थी, लेकिन नोटबंदी की वजह से उन्हें पैसे की दिक्कत आ गई. इसके बाद लड़की के पिता ने पैसों के इंतजाम के लिए बैंकों के चक्कर काटने शुरू कर दिए. लगातार तीन दिन बैंकों की लाइन में खड़े रहने के बाद उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई और नोटबंदी से शादी के घर में मातम छा गया.
वहीं एक ऐसी ही घटना एक घटना हिमाचल प्रदेश के मंड़ी में हुई है. यहां भी बेटी की शादी के लिए पैसे का इंतजाम न होने पर पिता के साथ कुछ ऐसा हुआ, मातम पसर गया. दरअसल, दामोदर दास की बेटी की शादी 24 नवंबर को तय हुई है. इसके बैद उन्होंने शादी के लिए रकम पहले ही निकाल लिए थे,जिसमें सभी नोट 500-1000 रुपये के नोट थे. नोटबंदी के बाद बैंक में जमा रकम से निश्चित धनराशि मिलने के कारण दामोदर दास परेशान थे. जिसके बाद उनकी 12 नवंबर को हार्ट अटैक मौत हो गई.