राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने केजरीवाल पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज हुआ है. राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कल यानी गुरुवार को केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया.

Advertisement
राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने केजरीवाल पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

Admin

  • November 18, 2016 1:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज हुआ है. राज्यसभा सांसद और एस्सल ग्रुप के मालिक डॉ. सुभाष चंद्रा ने गुरुवार को केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया.
 
बता दें कि केजरीवाल नोटबंदी के वजह से लोगों को हो रही दिक्कतों के पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. कालेधन और भ्रष्टाचार के अपने भाषण में केजरीवाल ने कई उद्योगपतियों का नाम लिया था. उन्होने अपने भाषण में चंद्रा का भी नाम लिया था. इसलिए चंद्रा ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है.
 
ट्विटर पर चंद्रा ने लिखा किसी भी चीज की सीमा होती है, उसका उल्लंघन नहीं करना चाहिए. एक दिन ऐसा आएगा जब दिल्ली के मुख्यमंत्री पर दिल्ली के सभी लोग केस दर्ज कराएंगे. ड़ा चंद्रा ने कहा है कि केजरीवाल हमेशा कुछ भी बोलकर लोगों की छवि को खराब करते हैं.
 
केजरीवाल को अगर मानहानि मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें दो साल तक की सजा हो सकती है. केजरीवाल ने कहा था कि काला धन रखने वालों में सुभाष चंद्रा भी हैं. ड़ा चंद्रा का कहना है कि आरोप निराधार और झूठे हैं. शिकायत में कहा गया है कि केजरीवाल ने जानबूझकर गलत लांछन लगाकर हमारी छवि खराब की है और इससे हमारी मानहानि हुई है. बता दें कि इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं. 

Tags

Advertisement