सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड स्थित मोरडू गांव में 13 फीट के विशालकाय अजगर आने से हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने सूचना देकर स्नकेचर अम्बालाल को बुलाया. अम्बालाल ने विशाल अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया लेकिन इसे पकड़ने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल आबू रोड के ग्रामीण इलाकों में आए दिन अजगर निकलने से लोगों में दहशत है. हालांकि अभी किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंची है लेकिन जंगलों अथवा अपने खेतों में जाने से लोग डरने लगे है.
बता दें कि एक कुछ समय पूर्व माउण्ट आबू में निकले अजगर के साथ सेल्फी लेने पर अजगर ने सेल्फी लेने वाले युवक पर हमला कर दिया था. जिससे अब लोगों में भय व्याप्त हो गया है.