भोपाल. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हाथी ने जमकर तांडव मचाया. हाथी ने पास में खड़े एक ट्रैक्टर पर जमकर अपना गुस्सा निकाला और उसे छतिग्रस्त कर दिया. यह देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद उसके मालिक ने हाथी पर काबू पाया.
दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड स्थित पुराना पशु अस्पताल में एक हाथी घूम रहा था. इस हाथी को जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाया गया था. लोगो की माने तो हाथी को एक कुत्ते ने काट लिया था. जिससे वो पागल हो गया और उसके सामने खड़े एक ट्रैक्टर पर अपना गुस्सा दुखाया और उसको उठा-उठाकर पटका.
हाथी की यह दशा देख लोगों के होश उड़ गए और लोग भागते हुए नजर आए. चारो-तरफ अफरा तफरी का माहोल हो गया लेकिन हाथी मालिक ने बड़ी ही सूज बूज से हाथी को अपने कब्जे में कर उसे बंधक बना लिया.
खास बात यह रही कि इस घटना के बाद मौके पर पंहुचा वन अमले ने पागल हाथी को पकड़ने की वजह उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया. जैन समाज के कार्यक्रम के दौरान अगर यह हाथी अपना आपा खो बैठता तो न जाने कितनी बड़ी घटना हो जाती यह सोचा जा सकता है.