Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हुक्का पॉर्लर में पहले पिलाई शराब, उठाकर ले गए कमरे में..

हुक्का पॉर्लर में पहले पिलाई शराब, उठाकर ले गए कमरे में..

हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की को दोस्तों के साथ घूमने जाना भारी पड़ गया है. वह रेप का शिकार हो गई. आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.

Advertisement
  • November 17, 2016 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद.  हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की को दोस्तों के साथ घूमने जाना भारी पड़ गया है. वह रेप का शिकार हो गई. आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.
 
टाईम्स ऑफ इंडिया में छपी के मुताबिक घटकेसर इलाके में हरीश, समीर, हेमनाथ और अजय नाम के साथ चार लड़कों के साथ पीड़िता घूमने निकली थी. इनमें से अजय दूसके कॉलेज का छात्र है.
 
पीड़िता ने बताया कि पहले उसे बहला-फुसलाकर हुक्का पार्लर ले जाया गया जहां उसे जबरदस्ती शराब और हुक्का पिलाया गया. उसको जब धीरे-धीरे नशा उतरने लगा तो एक आरोपी ने उसको छेड़ना शुरू कर दिया.
 
थोड़ी देर बाद सभी उसको उठाकर एक कमरे में लेकर गए और जहां हरीश ने उसके कपड़े उतारकर रेप किया. हालांकि बाकी आरोपी बाहर ही खड़े रहे. थोड़ी देर बाद सभी उसको छोड़कर फरार हो गए. 
 
किसी तरह वह बाहर निकली और पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई. यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में एक टीम हुक्का पार्लर पहुंच गई. 
 
जहां जांच पाया गया है कि पार्लर के मालिक अब्बास ने सीसीटीवी की फुटेज डिलीट कर दी है. पुलिस ने उसकी इस हरकत पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags

Advertisement