Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में विधायक की गाड़ी ने मां-बेटी को कुचला, मां की मौत

हरियाणा में विधायक की गाड़ी ने मां-बेटी को कुचला, मां की मौत

हरियाणा में करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा सरकार के मंत्री रह चुके और वर्तमान में विधायक घनश्याम सर्राफ की गाड़ी ने एक महिला को कुचल दिया है. घायल मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मां की मौत हो गई.

Advertisement
  • November 16, 2016 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 करनाल: हरियाणा में करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा सरकार के मंत्री रह चुके और वर्तमान में विधायक घनश्याम सर्राफ की गाड़ी ने एक महिला को कुचल दिया है. घायल मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मां की मौत हो गई. 
 
घनश्याम भिवानी से विधायक हैं. घटना से स्थानीय लोग खफा हो गए और जीटी रोड़ पर जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह  लोगों को वहां से हटाया.
 
दुर्घटना के बाद विधायक गाड़ी छोड़कर भाग गए. वे गाड़ी की लालबत्ती भी उतारकर ले गए और उसमें लगा पार्टी का झंडा भी ले गए. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. दुर्घटना में महिला की बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई.
 
नाराज ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव बहुत देर तक रहा. लोग किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं थे उनका कहना था कि अगर विधायक तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती कराते तो उसकी जान बच सकती थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है. मामला विधायक की गाड़ी चला  के ड्राइवर पर दर्ज किया गया है. 
 
 

Tags

Advertisement