गोरखपुर. नोटबंदी को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक विवादित पोस्तर जारी किया है. इस पोस्टर में पीएम मोदी को जहां बादशाह बताया गया है. वहीं राहुल गांधी, मुलायम सिंह औऱ मायावती को काला धन रखने वाले नेता के रुप में दिखाया गया है.
यह पोस्टर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गोरखपुर में जारी किया है. इस विवादित पोस्टर में पीएम मोदी की एक बड़ी सी तस्वीर के साथ बीजेपी का लोगो बना हुआ है. वहीं मोस्टर में पीएम मोदी के हाथ में लोहे की तीन मोटी जंजीरें हैं. इन जंजीरों से उन्होंने एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमों मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जकड़ रखा है.
क्या लिखा है पोस्टर पर ?
इसके अलावा इन तीनों नेताओं के बैकग्राउंड के पीछे ढ़ेर सारे 1000 रुपए के नोट बरसते हुए दिखाए गये हैं. वहीं पोस्टर पर बड़े शब्दों में पीएम मोदी के आगे लिखा है देश का बादशाह, साथ ही यह भी लिखा हुआ है कि न रहेगा कालाधन न रहेंगे काले नेता लिखा है. इसके नीचे लिखा है ‘कालेधन की राजनीति करने वाले भ्रष्ट सरकारों द्वारा कमाए गए कालेधन पर मोदी का मास्टर स्ट्रोक’
इस विवादित पोस्टर को लेकर बीजेपी वर्कर्स का कहना है कि पहले की सरकारें और उनके नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस पोस्टर के जरिए काले धन पर राजनीति करने वाले नेताओं को लोगों के सामने लाया गया है.