बेंगलुरु: कर्नाटक के एक नेता जनार्दन रेड्डी के बेटी की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि राज्य के पुर्व मंत्री और खनन कारोबारी की बेटी ब्राम्हणी की आज शादी है. यह शादी सबका ध्यान खींच रही है. वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
इस शादी के लिए बड़े- बड़े मंदिरों जैसे मंडप बनाए गए हैं. विवाहस्थल को महल की तरह सजाया गया है.
रेड्डी के बेटी की शादी राजीव रेड्डी नाम के एक बिजनसमैन से हो रही है. राजीव की साउथ अफ्रीका में सोने और हीरे की खानें हैं.
500 और 1000 के नोट बंद हो जाने से लोग पैसों के लिए परेशान हैं वहीं इस खनन कारोबारी के बेटी की शादी में खर्च होने वाला 500 करोड़ रुपया चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी के आयोजन को कर्नाटक के स्थानीय टीवी चैनल जनाश्री टीवी पर भी दिखाया जाएगा.
रेड्डी कर्नाटक के अमीर लोगों में से हैं. उनके घर के बर्तन भी सोने के हैं. उनके पास अपना निजी हेलीकाप्टर है. बता दें की कर्नाटक के खनन क्षेत्र के बड़े कारोबारी रेड्डी पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है. उन्हें 2012 में गिरफ्तार भी किया गया था.
शादी में उनकी बेटी 17 करोड़ रुपए की साड़ी पहनेगी और उसके गहने 90 करोड़ के होंगे. शादी के लिए फाइफ स्टार होटलों में 1500 से ज्यादा के कमरे बुक किए गए हैं. शादी का कार्ड भी डिजिटल था कार्ड के अंदर एक पेज एलसीडी सक्रीन जैसा था. विवाह में बड़े-बड़े दिग्गज नेता- अभिनेता भी मौजुद रहेंगे
आयकर अधिकारी इस शाही शादी पर लगातार नजर रख रहे हैं. बीजेपी हाईकमान ने अपने नेताओं से कहा है कि वे इस शादी में न जाएं. उनके शादी समारोह में शामिल होने से विजेपी की भ्रष्टाचार विरोधी छवि को धक्का लगेगा.