बुलंदशहर. 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध के बाद जहां लोग बैंकों की लाइन में परेशान हैं वहीं उत्तर प्रदेश में पुलिस वाले इसका फायदा उठा रहे हैं. बुलंदशहर के खुर्जा में एक बैंक के बाहर पुलिसवाले नोटों की दलाली करते पकड़े गए हैं.
इंडिया न्यूज के वीडियो में एक पुलिसवाले को लोगों से कम कीमत पर नोट लेते साफ देखा जा सकता है. यहां लोगों की सुविधा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए पुलिसवाले 1000 के नोट 800 रुपये में और 500 के नोट 400 रुपये में दे रहे हैं. वहीं, लोग भी परेशानी से बचने के लिए जल्दी में नोट बदलवा रहे हैं.
इसके अलावा राजस्थान के मकराना में बैंक आॅफ बड़ौदा की एक ब्रांच में लोगों ने कैशियर की पिटाई कर दी. आरोप है कि कैशियर कमीशन लेकर बैंक के बाहर महिला को पुराने नोट दे रहा था. इसका पता चलने पर लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कैशियर की पिटाई कर दी.