Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी: जब आम लोगों के साथ लाइन में खड़े दिखे ‘दारोगा जी’

नोटबंदी: जब आम लोगों के साथ लाइन में खड़े दिखे ‘दारोगा जी’

वैसे तो पुलिस अपने रौब के लिए जानी जाती है लेकिन इस नोटबंदी में पुलिसवालों की भी रौब रफ्फूचक्कर हो गई है. रविवार को मुरादाबाद में नोट बदलवाने के लिए एक थानाध्यक्ष ने भी लोगों के साथ लाइन में लगकर पैसे निकाला.

Advertisement
  • November 15, 2016 4:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद. वैसे तो पुलिस अपनी रौब के लिए जानी जाती है लेकिन इस नोटबंदी में पुलिसवालों की भी रौब रफ्फूचक्कर हो गई है. रविवार को मुरादाबाद में नोट बदलवाने के लिए एक थानाध्यक्ष ने भी लोगों के साथ लाइन में लगकर पैसे निकाला.
 
रविवार को लंबी लाइन में अपने बीच एक पुलिसवाले को देखकर लोग भी खुद को बड़े महसूस कर रहे थे. थाना अध्यक्ष गलशहीद भी एक बैंक के बाहर लाइन में लगकर पैसा बदलवाए. उन्हें करीब डेढ़ घंटे से भी अधिक समय लाइन में खड़ा रहना पड़ा. हालांकि बैंककर्मी ने यह भी कहा कि साबह आप नोट और फॉर्म भरकर दे दीजिए हम पैसे थाने में पहुंचा देंगे. इस पर थाना इंचार्ज सिराजउद्दीन ने कहा नहीं वे आम लोगों की तरह ही लाइन में लगकर पैसे बदलेंगे.
 
उन्होंने कहा कि उऩके पास सिर्फ 30 बचे हैं, इसलिए उन्हें पैसे बदलावे के लिए बैंक आना पड़ा. उनके इस व्यवहार पर लाइन में लगे लोगों ने उनकी खूब तारिफ की और कहा कि यदि सभी पुलिस वाले ऐसे हो जाएं तो लोगों में पुलिस की इमेज अच्छी हो सकती है.

Tags

Advertisement