लखनऊ. 500 और 1000 रुपए के नोट बैन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि इस वक्त देश में भयानक स्थिती आ गई है. केंद्र सरकार ने ब्लैक मनी खत्म करने के नाम पर आम लोगों को खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया है.
मायावती आगे कहती हैं कि पीएम मोदी को दूसरे का दुख नहीं दिख रहा, लोगों को परेशान करने में कौन सा देश हित है. पीएम कहते है कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया बल्कि 10 महीने तक इस फैसले को सीक्रेट रखा गया था. अगर पीएम मोदी इतना प्लान कर के ये सब करते तो देश की जनता रोड पर नहीं आ जाती.
मायावती ने अपने भाषण में नोट बैन से जुड़े इन बातों को उठाया
देश के अंदर लोगों का बुरा हाल है. 1000- 2000 हजार रूपये तक लोगों को नहीं मिल रहे हैं. बैंको से भी पैसा नहीं मिल रहा है. अगर 10 महीने तक असल में तैयारी की होती तो लोगों को इतनी प्रॉब्लम नहीं होती.
मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी लगाकर देश की आम जनता को भारी मुसीबत में डालकर उन्हें घंटो घंटो लाइन में खड़ा करके सामूहिक पीड़ा देने का गलत काम किया है. इसका जवाब पीएम मोदी को जरूर देना होगा.
नोटबंदी के फैसले से छोटे और मध्यम उद्योग ठप करके देश में भारत बंद का माहौल बनाया जा रहा है. बीजेपी के इस ‘भारत बंद’ से अच्छे दिन की उम्मीद लगाए करोड़ों लोगों को अब बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है.
पीएम मोदी ने कहा इस फैसले की तैयारी दस महीने से चल रही थी. अगर ऐसी तैयारी थी तो नए नोट कहां हैं. ये लोग अब बहाने बना रहे हैं. मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी नोट बंदी के इस फैसले का स्वागत करती है लेकिन इसके लिए पहले पूरी तैयारी करनी चाहिए थी. तैयारी ना होने की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है.’