मुंबई. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, राखी अब चुनाव मैदान में उतरने वालीं हैं. यानि वो इस साल होने जा रहे यूपी चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
इस बात का ऐलान खुद मोदी सरकार के मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने किया है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगी, राखी सावंत को उनके खिलाफ उतारा जाएगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर मायावती चुनाव नहीं लड़ती हैं तो राखी पूरे यूपी में बीएसपी के खिलाफ प्रचार करेंगी.
बता दें कि राखी सावंत ने इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़ा था, उनकी पार्टी का नाम था ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’. इसके अलावा राखी सावंत पहले असम में आरपीआई के लिए चुनाव प्रचार भी कर चुकी हैं.