शाहजहांपुर. 500 और 100 रुपए के नोट पर बैन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है. जहां एक ओर लोग अपने पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंकों के आगे लाइनों में खड़े हैं वहीं दूसरी ओर लोग अपनी काली कमाई को साफ करने के लिए नए-नए तरीके अपनी रहे हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा एक वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग बार बालाओं पर पुराने नोट या यू्ं कहें कि बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों की बारिश करते दिख रहें हैं.
दरअसल, यह घटना यूपी के शाहजहांपुर की है. यहां एक रामलीला में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था, लेकिन जब बार बालाओं ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए तो उन पर वहां मौजूद लोगों ने पुराने नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी. और कुछ ही देर में लोगों ने लाखों रुपए उड़ा दिए. वहीं जब इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को पता चला तो उन्होंने जांच की बात कही है.