Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोपाल में काम करते-करते बैंककर्मी की मौत

भोपाल में काम करते-करते बैंककर्मी की मौत

भोपाल. 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के बाद से ही देश में हड़कंप मच गया है. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंकों के आगे लोगों की लंबी कतारे लगी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों की भी दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं, इसी […]

Advertisement
  • November 14, 2016 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के बाद से ही देश में हड़कंप मच गया है. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंकों के आगे लोगों की लंबी कतारे लगी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारियों की भी दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं, इसी बीच काम के दौरान एक बैंक कर्मचारी के मौत की खबर सामने आई है.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल के बैंक में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल शुरु हो गया, जब काम के दौरान एक कर्मचारी की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
 
बता दें कि नोट बैन पर पीएम मोदी के ऐलान के बाद से ही आम जनता के साथ- साथ बैंक कर्मचारियों की भी दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं. फैसले के बाद से ही बैंकों की छुट्टिया कैंसल कर दी गई थी. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहे. बैंकों में लोगों की भीड़ के कारण बैंक कर्मचारियों पर वर्क लोड भी काफी बढ़ गया है. वहीं इस बीच सोमवार को बैंक बंद रहेंगे.
 

Tags

Advertisement