Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में नोट बदलवाने आईं महिलाओं के बीच हुआ मल्लयुद्ध

पटना में नोट बदलवाने आईं महिलाओं के बीच हुआ मल्लयुद्ध

नोटबंदी को लेकर रोज नई-नई खबरें आ रही हैं कि फलां जगह झगड़ा हो गया, फलां जगह मारपीट हो गई. इसी बीच पटना के फुलवारी शरीफ में दो महिलाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले.

Advertisement
  • November 13, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. नोटबंदी को लेकर रोज नई-नई खबरें आ रही हैं कि फलां जगह झगड़ा हो गया, फलां जगह मारपीट हो गई. इसी बीच पटना के फुलवारी शरीफ में दो महिलाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले.
 
रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं तड़के सुबह से ही 500 और 1000 के नोट बदलवाने के लिए कतार में खड़ी थीं. तभी अचानक से माहौल बिगड़ा और दोनों आपस में भीड़ गईं. इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की जगह इधर से उधर हो गई.
 
मामला बढ़ा तो आसपास की और महिलाएं भी इस दंगल में शामिल हो गईं, जिसके बाद पुलिस ने सबको हटाया. लेकिन महिलाओं का मूड इतना बिगड़ा था कि वे पुलिस से भी दो-दो हाथ कर बैठीं. फिर किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
 
बता दें कि 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 का नोट बंद हो गया जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज पटना में भी सुबह से लाइन लगी थी. वहीं नोट खत्म होने के बाद लोगों ने खूब बवाल भी काटा.

Tags

Advertisement