Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोटबैन के बाद बरामद हो रहा है लाखों का कैश, महाराष्ट्र में 9 लाख रुपयों के साथ एक युवक गिरफ्तार

नोटबैन के बाद बरामद हो रहा है लाखों का कैश, महाराष्ट्र में 9 लाख रुपयों के साथ एक युवक गिरफ्तार

आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद से रोजाना लाखों—करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. कहीं, रेड में करोड़ों रुपये पाए जा रहे हैं, तो कहीं लोग नोट फाड़कर फेंक रहे हैं.

Advertisement
  • November 13, 2016 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अकोला. आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद से रोजाना लाखों—करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. कहीं, रेड में करोड़ों रुपये पाए जा रहे हैं, तो कहीं लोग नोट फाड़कर फेंक रहे हैं. वहीं, अब महाराष्ट्र के अकोला में पुलिस ने एक युवक से 9 लाख रुपये बरामद किए हैं. 
 
पुलिस ने इस शख्स को शनिवार को रात को पकड़ा था. पुलिस के अनुसार उन्हें आॅटो से अकोला रेलवे स्टेशन जा रहे एक युवक पर शुक हुआ था. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 9 लाख रुपये पाए गए. पुलिस उस युवक से पूछताछ कर रही है. 
 
हालांकि, अभी युवक ने नोटों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. वहीं, पश्चिम बंगाल में भी उत्तरी दिनाजपुर पुलिस ने एक कार से 1.60 करोड़ रुपये बरामद किए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कलकत्ता में गोल्फ कोर्स के पास 1000 और 500 रुपये के फटे हुए नोट पाए गए हैं. 

Tags

Advertisement