बेंगलुरु: कर्नाटक में एक ग्राहक ने एक किसान को 2000 रुपए के नोट की फोटोकॉपी देकर प्याज खरीद ली. यह घटना कर्नाटक के चिक्कमंगलुर के अशोक नाम के एक किसान के साथ हुई. एक ग्राहक उसके दुकान पर आया और उसने 2000 का नोट दिखाया और किसान को बताया कि यह नोट असली है और इसे सरकार ने जारी किया है. उसने कहा की यह नोट चल रही है.
बाद में किसान को पता चला कि यह नोट तो 2000 के नोट की फोटोकॉपी है. इस तरह से उसने किसान को ठग लिया. बता दें कि 2000 के असली नोटों को कई लोगों ने देखा भी नहीं है इसलिए इसकी पहचान करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है.
गौरतलब हो कि कालाधन बाहर करने और नकली नोटों को बाजार से हटाने के लिेए सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया है और नए 2000 रुपए के नोट जारी किए गए हैं.
नोट फोटोकॉपी करके सामान खरीदने की इस घटना पर अन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह नोट की फोटोकॉपी है और इससे सामान खरीदा गया है. हांलाकि फोटोकॉापी किए गए नोट को पहचाने में कोई दिक्कत नहीं है फिर भी किसान उसे पहचान नहीं पाया. उन्होनें कहा मैं मामले का संज्ञान ले रहा हुं.
बता दें कि कुछ जालसाज 2000 के नोटों की नकल भी करने की कोशिश कर रहे हैं. हांलाकि आरबीआई का कहना है कि 2000 के नोट ऐसा है कि उसकी नकल कर पाना बहुत मुश्किल है. अब असली और नकली नोट की पहचान बहुत आसानी से की जा सकती है. नए नोट में कुछ ऐसी नई चीजें जोड़ी गईं हैं जिनकी कोई नकल नहीं कर सकता.