चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की स्थिति अब पूरी तरह काबू में है और अब जब भी वह फिट महसूस करें, घर जा सकती हैं. यह कहना है अपोलो अस्पताल के चेयरमैन का. 68 साल की जयललिता भारत की सबसे ताकतवर राजनेता में से एक है जिन्हें 22 सितंबर को लंग इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया था. इसी महीने के शुरुआत में रेड्डी ने कहा था कि मुख्यमंत्री पूरी तरह ठीक हैं.
चेयरमैन ने बताया कि उनको अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की कोई तारीख तय नहीं है. 68 वर्षीय जयललिता गत 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं. बाद में चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें अधिक दिनों तक अस्पताल में रहने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि वह संक्रमण की शिकार हैं और उन्हें सांस लेने में मदद करने वाली प्रणाली पर रखा गया था.
अपोलो अस्पताल के अनुसार, हृदयरोग विशेषज्ञ, सांसों की बीमारी से जुड़े चिकित्सक, संक्रमण से जुड़ी बीमारियों के परामर्शी चिकित्सक, मधुमेह रोग से जुड़े विशेषज्ञ और इंडोक्राइन से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञों की टीम ने उनका इलाज किया.