लखनऊ. 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. पैसे की तंगी हर जगह देखने को मिल रही है. इनसे विवाह की रस्में भी अछूती नहीं हैं. किसी भी विवाह में अन्य रस्मों के साथ जूता चुराई रस्म की भी काफी महत्ता है.
पैसे की तंगी वाले महौल में शादी के रस्म कैसे अछूते रहें. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा में एक शादी के रस्म के दौरान जूता चुराई की रस्म में जीजाजी ने जूता वापस करने के बदले में 21 हजार रुपये में हजार-हजार के नोट दिए तो सालियों ने उनको लेने से मना कर दिया. इसके बाद मजबूरी में उनको चेक काटकर 21 हजार रुपये देना पड़ा.
500 और 1000 नोट के बैन का असर इस समय हो रही शादियों पर भी देखने को मिल रहा है. विवाह समारोह में कैश को लेकर आई समस्या से घराती और बाराती दोनों परेशान हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा.