लखनऊ. लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक दंपति को जिंदा बच्चे के बदले मरा हुआ बच्च थमा दिया गया. वहीं मरे हुए बच्चे के माता-पिता ने अपने बच्चे का शव गायब होने को लेकर हंगामा मचा दिया.
रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में जिंदा बच्चे की जगह मां-बाप को मरा हुआ बच्चा पकड़ा दिया गया, जिसके बाद परिवार वाले रोते-रोते उसे बाहर ले गए. इसी बीच जब मरे हुए बच्चे के मां – बाप वहां पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि इलाज के दौरान उनके बच्चे की मौत हो गई है.
इसके बाद उन्होंने बच्चे का शव मांगा तो उनसे कहा गया कि उसे तो दूसरे लोग ले गए हैं. इस पर घरवालों ने हंगामा शुरु कर दिया. इसके बाद डॉक्टर उस परिवार के घर पहुंचे जिसे शव सौंपा था. जिसके बाद बच्चे के शव को उसके मां-बाप को सौंपा गया.
वहीं इस मामले फर डॉक्टर्स का कहना है कि परिवार वालों ने ही गलत बच्चा उठा लिया था, क्योंकि दोनों बच्चे एक माह के थे और एक ही बेड पर भर्ती थे. इसलिए ये कंफ्यूजन हुई.