Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रक्षक बने भक्षक, डॉक्टरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

रक्षक बने भक्षक, डॉक्टरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के रांची में एक युवक को कुछ डॉक्टरों ने पीट-पीटकर मार डाला. उसका कसूर बस इतना था कि वह एक सगाई सेरेमनी के दौरान डांस करते हुए एक लड़की से टकरा गया था. जिसके बाद लड़की के साथ आए डॉक्टरों ने उसे पीट- पीट कर मार डाला.

Advertisement
  • November 12, 2016 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची. बिहार के रांची में एक युवक को कुछ डॉक्टरों ने पीट-पीटकर मार डाला. उसका कसूर बस इतना था कि वह एक सगाई सेरेमनी के दौरान डांस करते हुए एक लड़की से टकरा गया था. जिसके बाद लड़की के साथ आए डॉक्टरों ने उसे पीट- पीट कर मार डाला.
 
यह घटना गुरुवार की रात शहर के कचहरी चौक स्थित होटल राज रेसिडेंसी की है. जहां युवक मुकेश पांडेय एक रिंग सेरेमनी फंक्शन में पहुंचा था. इस बीच उसने डांस करना शुरु कर दिया और डांस करते वक्त वो एक लड़की से टकरा गया. फिर क्या था… उस लड़की के साथ आए डॉक्टरों ने उस युवक को एक कमरे में बंद करके मारपीट करनी शुरु कर दी. 
 
मुकेश के दोस्त सोवित ने बताया कि इसके बाद मुकेश बेसुध पड़ गया था, लेकिन उसका खून नहीं निकल रहा था हमे लगा कि कम चोट आई है. हम उस बेहोशी की हालात में ही उसे उठाकर दूसरे होटल लेकर आ गए. सोवित ने कहा कि उन्हें लगा कि वो नशे के चलते कुछ बोल नहीं पा रहा है, लेकिन इगली सुबह जब वो उठाने के बाद भी नहीं उठा तो उसे हमने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Tags

Advertisement