मुंबई. 500 और 1000 के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने 14 नवंबर तक के लिए कुछ जरूरी कामों के लिए इन नोटों के इस्तेमाल को छूट दे दी है, लेकिन फिर भी मुंबई के ठाणे के एक निजी अस्पताल ने ये नोट लेने से मना कर दिया.
मरीजों से 500 और 1000 के नोट लेने से मना करने पर अस्पताल को शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया गया है. अस्पताल को इसलिए नोटिस जारी किया गया है क्योंकि सरकार की परमिशन के बाद भी इस अस्पताल ने मरीजों से 500 और 1000 का नोट लेने से मना कर दिया था.
बता दें कि सरकार की तरफ से जारी एक बयान में जरूरी कामों के लिए 500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की समय सीमा 14 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.
जिसके बाद अब पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, रेलवे, दवा दुकानों, अस्पताल और अन्य जरूरी जगहों पर बिल भुगतान के लिए 500 और 1000 के नोटों का इस्तेमाल किए जाने पर छूट दे दी गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोटों पर बैन लग गया है, जिसके बाद इन्हें बदलवाने और जमा करने के लिए बैंकों को 10 नवंबर से खोला गया है, लेकिन बैंकों में भीड़ के चलते लोगों को इस काम में काफी दिक्कत आ रही है और उनके पास जरूरी काम के लिए भी जरूरी नोट नहीं हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था.