सुषमा की बहन बनीं हरियाणा लोकसेवा आयोग की सदस्य

चंडीगढ़. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा और हरि भूमि अखबार के संपादक कुलबीर छिक्कारा ने शुक्रवार को हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) के सदस्य के रूप में शपथ ली. हरिभूमि अखबार का स्वामित्व हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के पास है. यहां एक समारोह में राज्य के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement
सुषमा की बहन बनीं हरियाणा लोकसेवा आयोग की सदस्य

Admin

  • June 13, 2015 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा और हरि भूमि अखबार के संपादक कुलबीर छिक्कारा ने शुक्रवार को हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) के सदस्य के रूप में शपथ ली. हरिभूमि अखबार का स्वामित्व हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के पास है. यहां एक समारोह में राज्य के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मनोहर लाल खट्टर की सरकार द्वारा सात माह के कार्यकाल में संवैधानिक पदों पर यह पहली नियुक्तियां हैं. सुषमा स्वराज की बहन ने अक्टूबर 2014 में सफीदों निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार से हार गई थीं. 

Tags

Advertisement